सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज आईपीएल सीजन 4 का लीग मैच में मार्वल्स ब्लास्टर व राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। दीवान क्रिकेट ग्राउंड नंदग्राम पर खेले मैच में मार्वल्स ब्लास्टर ने राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हरा दिया। मैच में टॉस जीतकर राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए। सन्नी ने सबसे अधिक 37 रन बनाए।
विकास ने 29 व तिलक शर्मा ने 21 रन का योगदान दिया। रवि ने 2 विकेट लिए। मार्वल्स ब्लास्टर ने 143 रन का लक्ष्य 13.3 ओवर में 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। अजीत भारती ने 29 गेंद पर 77 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके व 3 छक्के शामिल थे। रंजन वर्मा ने 23 गेंद पर 38 रन बनाए। अतुल ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 77 रन की शानदारपारी खेलने वाले अजीत भारती को दिया गया।