रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- एसबीएन में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थापक राजेंद्र सिंह रावत, चेयरपर्सन पुष्पा रावत, डायरेक्टर तरुण रावत, सतीश कुमार चौहान, नीना मैडम, दीप्ति पराशर, विक्रम, अशोक और समस्त एसबीएन फैमिली मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। यह कार्यक्रम एसबीएन परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन था, जिसमें सभी ने मिलकर भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाया।
इस अवसर पर संस्थापक राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जन्माष्टमी हमें सच्चे मार्ग पर चलने और अच्छाई की जीत की याद दिलाती है। उन्होंने सभी से इस त्योहार की सच्ची भावना को समझने और अपनाने का आह्वान किया।