रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- आजाद समाज पार्टी ने आरोप लगाया है कि 24 अगस्त को गाजियाबाद में सांसद चंद्रशेखर आजाद पर हमला हो सकता था, जिसमें शरारती तत्वों ने काले झंडे दिखाए और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की। पार्टी ने कहा कि पुलिस की लापरवाही और गैर जिम्मेदारी के कारण घटना घटी।
पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने 27 अगस्त को पुलिस कमीशनर से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की। सत्यपाल चौधरी, पार्टी के प्रत्याशी और उपचुनाव सदर विधानसभा गाजियाबाद, ने कहा कि सांसद चंद्रशेखर आजाद के पास Y श्रेणी सिक्योरिटी है, फिर भी सुरक्षा में चूक हुई है।
पार्टी ने आरोप लगाया है कि हिंदू रक्षा दल और बीजेपी का हाथ इस हमले के पीछे है और यह सोची समझी साजिश है। पार्टी ने मांग की है कि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और एससी आयोग और लोकसभा में व्यापक जांच होनी चाहिए।