रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- राष्ट्रीय व्यापार मंडल, लायंस क्लब गाजियाबाद समर्पण, और आशा फाउंडेशन ने मिलकर भविष्य इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद में एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 175 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने भी सहयोग दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन बालू और अशोक भारतीय ने कहा कि वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में शशि सिंह, नीता भार्गव, ज्योति तोमर, पूनम भारद्वाज, उन्नति केके शर्मा और स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया। यह वृक्षारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
Previous Post Next Post