रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- वरिष्ठ समाजसेवी व्यापारी नेता और भाजपा के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के महानगर सहसंयोजक पंडित अशोक भारतीय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन पत्र सौंपा, जिसमें गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग की गई है।

पंडित अशोक भारतीय ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश को अपराध मुक्त किया है, उसी प्रकार गाजियाबाद को आतताई के नाम से गाजीमुक्त कर इसका पुराना नाम वापस कर दिया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस विषय को हम देखेंगे।

इस अवसर पर पंडित अशोक भारतीय ने पूरे जिले की जन भावनाओं के पत्र गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान के ज्ञापन पत्र के साथ-साथ सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा।
Previous Post Next Post