रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय व्यापार मंडल रजि० के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक त्यागी के आह्वान पर एक बैठक आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने की। बैठक में प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश व जिला संगठन के विस्तार तथा गतिविधियों को लेकर चर्चा वार्ता की गई। बैठक में संगठन के सभी सदस्यों के लिए सदस्यता अभियान चलाने की वार्ता के साथ आगामी होने वाले स्थापना दिवस की तैयारियों के बाबत योजना भी बनाई गई। 

बैठक मेरठ रोड स्थित क्लाउड 9 कंपाउंड , टाटा मोटर्स के सभागार में की गई। बैठक के दौरान व्यापारियों की समस्याओं की जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक त्यागी ने शहर व्यापारियों की किराया बढ़ोतरी के मुद्दे पर सरकार को नरमी बरतने तथा व्यापारियों के हितार्थ जीएसटी के सरलीकरण के लिए सरकार द्वारा एक मजबूत पहल करने के लिए पत्र द्वारा मांग उठाने की बात कही।बैठक के दौरान प्रदीप चौधरी, अशोक भारतीय, संजय गोयल, रितेश शर्मा, मनोज गोयल आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post