◼️प्रतियोगिता से पहले सेठ मुकंद लाल इंटर कॉलेज में वर्कशॉप का आयोजन किया गया 
 


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- हापुड रोड स्थित सेठ मुकन्द लाल इंटर कॉलेज में रविवार को टेनिस वॉलीबॉल व लागोरी यानि पिट्टूू फोड की क्लॉस लगी। टेनिस वालीबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा तकनीकी स्टॉफ को वर्कशॉप में ट्रेनिंग दी गई।   वर्कशॉप में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और टेनिस वॉलीबॉल व लागोरी के बारे में जानकारी दी गई। वर्कशॉप के आयोजक राहुल देव ने बताया कि वर्कशॉप में टेनिस वॉलीबॉल व लागोरी खेल व उससे सम्बंधित नियमों की जानकारी दी गई। प्रदेश में राष्ट्रीय सब जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जाना है, उसे लेकर भी चर्चा की गई। 

प्रतियोगिता गाजियाबाद या गाजीपुर में से किस जनपद में कराया जाए, इसका निर्णय सितंबर माह में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता मं कराया जाएगा। साथ ही तनीकनी स्टॉफ की परीक्षा भी कराई जाएगी। केंद्र सरकार ने देश के पारम्परिक खेलों को बढावा देने का अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत पिट्टूू फोड को लोकप्रिय बनाने के लिए भी प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। प्रदेश सचिव दिलीप सिंहए, प्रधानाचार्य के वी सिंह, रामप्रकाश प्रजापति, अशोक नागर, नासिर अहमद, बाबू लाल थापा, नवनीत वेद, नरेश चौधरी, प्रदीप चौधरी, कुलदीप, पियूष आदि भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post