◼️महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य ने बैठक की अध्यक्षता की
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद/ मुरादनगर :- श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी मकरेडा में कूड़े के पहाड़ को लेकर विकास संघर्ष समिति समिति के संचालक मंडल की समीक्षा बैठक मंदिर के महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में डम्पिग ग्राउंड से सम्बन्धित त्रिपक्षीय वार्ता में सम्मान जनक एवं ठोस समाधान ना निकलने पर भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सांसद अतुल गर्ग व विधायक अजीत पाल त्यागी को सौंपे गये ज्ञापन के बाद हुई वार्ता पर चर्चा की गई। दोनों जनप्रतिनिधियों का 28 अगस्त को जिला मुख्यालय पर होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता में भाग लेने स्वीकृति प्रदान करने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को भी वार्ता में आमंत्रित किया जाए। 28 अगस्त को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता में 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया। जिसमें क्षेत्र के गांव स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं समिति प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं।
वार्ता विफल रहने पर आगामी रणनीति के अन्तर्गत आंदोलन को प्रारम्भ कर अनिश्चितकालीन धरना क्रमिक अनशन आमरण अनशनएजेल भरो आन्दोलनए गाजियाबाद से योगी दरबार गोरखपुर तक 765 किमी की पदयात्रा सहित अन्य विकल्पों पर भी विचार विमर्श किया गया। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी मकरेडा के महन्त मुकेशान्द गिरी वैद्य ने की व संचालन कृष्ण देव आर्य प्रधान ने किया।
बैठक में सुल्तानपुर नबीपुर से देवेन्द्र चौधरीए भिक्कनपुर से मिन्टू प्रधानए राहुल फौजीए मिलक चाकरपुर से चौ आकाश प्रधानए शाहपुर से बूटन त्यागीए भोवापुर से सुनील प्रधानए अटौर से चौ रणबीर प्रधानए नंगला मोहनपुर से ओमपाल चौधरी शमशेर से रवि प्रधानए मथुरापुर से दक्ष नागर पुष्पेन्द्र नागरए बहादुरपुर से आर्य राजेन्द्र त्यागी मकरेडा से बृजपाल सिंह निमेषए भादौली से मास्टर प्रवीण त्यागीए मानौली से सतीश प्रधानए रेवड़ी रेवड़ा से पंडित सीताराम शर्माए राजकुमार पहलवानए हुसैनपुर से सुबोध त्यागी प्रधानए कृष्ण पाल नेताए चौ आजाद प्रमुख आदि मौजूद रहे।