रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- बौद्ध सेवा संस्थान पंजीकृत गाजियाबाद द्वारा युवक युवतियों का सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मेलन का आयोजन रविदास टेंपल ट्रस्ट जटवाड़ा नवयुग मार्केट गाजियाबाद में आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो युवक युवतियों ने अपना परिचय मंच के माध्यम से दिया आज 25 अगस्त 2024 रविवार को करीब एक दर्जन जोड़े बनाए गए।

संस्था के अध्यक्ष आर.पी. सिंह ने बताया कि आज के बाद प्रत्येक रविवार को मिनी परिचय सम्मेलन रविदास टेंपल ट्रस्ट जटवाड़ा गाजियाबाद पर निरंतर चलता रहेगा शादी की तारीख 13 अक्टूबर 2024 रहेगी साथ ही 13 अक्टूबर 2024 को बनाए गए चयनित जोड़ों की शादी परिणय सूत्र बंधन कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से रहेगा।

इस परिचय सम्मेलन के आयोजन में महासचिव एडवोकेट लक्ष्मण नारायण कोषाध्यक्ष हरस्वरुप ठेकेदार, वेद प्रकाश गौतम, हरीश, कृपाल सिंह, महेश वर्मा, बिरजू भाई, राजू फल वाले बाबूलाल गौतम, शेर सिंह मौर्य आदि
Previous Post Next Post