रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- दूसरे दीवान टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगान लायंस गाजियाबाद व माइटी इलेविन के बीच खेला गया लीग मैच बेहद रोमांचक रहा। मैच में लगान लायंस गाजियाबाद ने अंतिम गेंद पर 3 रन से जीत प्राप्त की। मैच दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें टॉस जीतकर लगान लॉयंस गाजियाबाद ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 220 रन का स्कोर खडा किया। 

पंकज भारद्वाज ने 58, निशांत ने 44, वी एस शर्मा ने 41 व ऋषि विश्वकर्मा ने 35 रन बनाए। सतीश पाल व मौहम्मद जिशान ने 2-2 विकेट लिए। 221 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए माइटी इलेविन के कप्तान मुनेंद्र ने नाबाद 98 रन की खेली, मगर टीम को जीत नहीं दिला पाए। माइटी इलेविन 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन ही बना पाई व उसे मैच में 3 रन से हार का सामना करना पडा। धीरज त्यागी ने 50 रन का योगदान दिया। मनीष राठौर ने 2 विकेट लिए। 44 रन बनाने के साथ एक विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निशांत को दिया गया।
Previous Post Next Post