रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- साहिबाबाद स्टार्स इलेविन में टी 20 मैच में एक और शानदार जीत दर्ज की। टीम ने थंडर किलर्स को 11 रन से हराया।  साहिबाबाद स्टार्स इलेविन की टी 20 मैचों में यह  लगातार 11 वीं जीत दर्ज है। क्रिकहीरो क्लब के मैदान पर हुए मैच में टॉस साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने  निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाए। वैभव वर्मा ने 44 गेंद पर 8 चौकों व 1 छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली। 

पंकज भारद्वाज ने 30 गेंद पर 4 चौकों व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन व अंकित 18 गेंद पर नाबाद 25 रन की पारी खेली। प्रवीण जैन ने 2 विकेट लिए। 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए थंडर किलर्स 20 आंेवर में 8 विकेट पर 175 रन ही बना पाया। निशांत ने 27 गेंद पर 51 रन, नकुल पंडित ने 14 गेंद पर 30 रन बनाए। शिखर ने 27 रन का योगदान दिया। करन सिंह, प्रशांत धामा ने 2-2 व पंकज भारद्वाज ने 1 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पंकज भारद्वाज को दिया गया।
Previous Post Next Post