रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- साहिबाबाद स्टार्स इलेविन का टी 20 मैचों में शानदार प्रदर्शन करने का सिलसिला जारी है। टीम ने जीएसएस इलेविन को 6 विकेट से हराया और लगातार 17 वें मैच मेंजीत हासिल की। मैच गिरीराज क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर जीएसएस इलेविन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। 

एमबी ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। अपरांत ने 30 रन, प्रशांत धामा ने 21 व निशांत ने 20 रन का योगदान दिया। सुशील जैन व निहित कोे 2-2 विकेट मिले। साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने  17.1 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। अमल चौधरी ने 63 रन की पारी खेली। वैभव वर्मा 38 रन बनाकर नॉट आउट रहे। जय को 2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से अमल चौधरी को सम्मानित किया गया।
Previous Post Next Post