◼️तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता



रिपोर्ट :- अजय रावत 

साहिबाबाद :- सीबीएसई कलस्टर टेबिल टेनिस टूर्नामेंट अंडर 19 बालक वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल ब्रज विहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया था। स्कूल ने टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। स्कूल में आयोजित समारोह में स्कूल टीम में शामिल खिलाडियों व कोच को सम्मानित किया गया। स्कूल के कोच अनीस मलिक ने बताया कि सीबीएसई कलस्टर टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 20 से 23 सितंबर तक फिरोजाबाद स्थित एडिफी वर्ल्ड स्कूल में हुआ था, जिसमें सीबीएसई के 40 स्कूलों की टीम ने भाग लिया था। 

बाल भारती पब्लिक स्कूल की टीम ने कोच रानी के नेतृत्व में टूर्नामेंट में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में उसे जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल से हार का सामना करना पडा, मगर तीसरे स्थान के लिए हुए मैच को जीतकर टीम ने कांस्य पदक जीत लिया। टीम में शामिल खिलाडियों आकृत कात्याल, आदि तलवार, आरव जैन व कोच रानी को स्कूल की प्रधानाचार्य सपना नायर व एचओडी संगीता चौहान ने सम्मानित किया।
Previous Post Next Post