रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- हिंडन हर्रिकेन्स ने वीकेंड मॉर्निंग टूर्नामेंट जीत लिया। टीम ने फाइनल में ग्लैमोर्गन्स को 7 विकेट से मात दीं। फाइनल नेहरू स्टेडियम पर खेला गया जिसमें ग्लैमोर्गन्स टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। 6 रन पर पहला झटका लगने के बाद टीम संभल नहीं पाई और 14.2 ओवर में 67 रन पर ही सिमट गई।
रजत ने सर्वाधिक 21 रन व आकाश रैना ने 11 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकडे तक नहीं पहुंच पाया। अंकित शुक्ला व तरुण गुप्ता ने 3-3, हर्षित जैन व हिमांशु त्यागी ने 2-2 विकेट लिए। हिंडन हर्रिकेन्स ने 10.3 ओवर में 3 विकेट पर 69 रन बनाकर 7 विकेट कीे जीत के साथ टूर्नामेंट भी जीत लिया। नकुल पंडित व अमित जोशी ने 17-17 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित शुक्ला को दिया गया।