रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद : आज यहाँ वर्तमान समय मे सिद्धार्थ विहार – प्रताप विहार के हजारों लोग प्रतिदिन आनंद विहार यूपी गेट , नोएडा , नई दिल्ली जाने के लिए हिंडन बैराज पुल का उपयोग करते है जिसकी चौड़ाई मात्र 15-16 फुट है जिस पर दो कारे भी बहुत मुश्किल से निकल सकती है। परिणाम स्वरूप अधिकांश समय जाम की स्थिति बनी रहती है। समय समय पर सिचाई विभाग द्वारा बैराज  मरम्मत का कार्य किया जाता है तो कठिनाई और अधिक बढ़ जाती है।

उपरोक्त समस्या की गंभीरता को देखते हुए सिविल सोसाइटी गाजियाबाद के चैयरमेंन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने इसके स्थाई समाधान के लिए सिद्धार्थ विहार एवं वसुंधरा सेक्टर -1-3 के बीच हिंडन बैराज पर अविलंब 40 फुट चौड़ाई के पुल निर्माण की मांग को युद्ध स्तर पर उठाने की मांग की है जिससे सिद्धार्थ विहार ,प्रताप विहार क्षेत्र की आबादी एवं वसुंधरा क्षेत्र की आबादी को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके। हिंडन बैराज से 600 मीटर दक्षिण की और गंगा यमुना अपार्टमेंट रोड को सीधे वसुंधरा की और हिंडन बैराज पर पुल बना कर जोड़ दिया जाए।

लाइन पार आर डब्लू ए फेडरेशन के अध्यक्ष डा आर के आर्या ने बताया की अस्सी के दशक के बाद जीडीए द्वारा प्रताप विहार आवासीय योजना एवं उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा सिद्धार्थ विहार आवासीय योजनाए आरंभ की गई थी जिसकी आबादी 4-5 लाख बढ़ चुकी है। 2020 मे भी फेडरेशन द्वारा हिंडन बैराज के पास पुल निर्माण की मांग की गई थी जो सरकारी फ़ाइल मे दबकर रह गई।

आज गाजियाबाद सिविल सोसाइटी कोरवा यू पी,आर डब्लू ए फेडरेशन,फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन,लाइन पार फेडरेशन,ट्रांस हिंडन आर डब्लू ए फेडरेशन ने आवाहन किया है की आगामी गाजियाबाद विधान सभा चुनाव मे हिंडन बैराज के पास पुल बनवाना प्रमुख मुद्दा रहेगा। इस लंबित समस्या के समाधान के लिए हम सभी मीडिया के सहयोग से नियमित संघर्ष करेंगे।

उल्लेखनीय है की 2014 मे धोबी घाट आर ओ बी निर्माण को लोक सभा चुनाव मे गाजियाबाद सिविल सोसाइटी  ने प्रमुख मुद्दा बनाया था जिसमे मीडिया का सराहनीय सहयोग रहा और अंततोगत्वा , असंभव सा दिखने वाला ये काम , पूरा हो गया।

इस अवसर पर फ्लेट ओनर फेडरेशन राज नगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष राज कुमार त्यागी , जीवन विहार से मंगल सेन , लाइन पार आर डब्लू ए फेडरेशन से नेम पाल चौधरी , आर डब्लू ए फेडरेशन से एडवोकेट अंशु त्यागी , के डी पी ग्रांड समाना से कैप्टन गोपाल शर्मा , वैशाली आर डब्लू ए फेडरेशन के अध्यक्ष गौरव सेनानी ज्ञान सिंह ने भी प्रेस को संबोधित किया और सीधे सीधे कह दिया की हम केवल उस उम्मीदवार को समर्थन देंगे जो सिद्धार्थ विहार के सामने हिंडन बैराज पर पूर्ण निर्माण का कार्य 31 मार्च 2025 से पहले प्रारंभ करने का वायदा करेगा।
Previous Post Next Post