रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री आदर्श रामलीला कमेटी,टंकी रोड, मुरादनगर में वरिष्ठ समाजसेवी एवम बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ भाजपा के महानगर सहसंयोजक और विकास बुक एजेंसी के मालिक विकास बंसल को पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ में विकास बंसल की पत्नी कामनी बंसल पुत्र मयंक बंसल पुत्र वधु अदिति बंसल और पुत्र हर्षित बंसल को भी समिति द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
  
श्री आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए यहा रामलीला का सजीव रूप प्रस्तुत किया जा रहा है,जो रामलीला हम बचपन से देखते हुए आए है।
रामलीला में प्रभु राम हनुमान मिलन, बाली वध आदि लीलाओं का मंचन किया गया।

कमेटी के पदाधिकारी सुशील गोयल,विनोद धनगर, बुध गोपाल,अलका गोयल,नीरू गोयल,महेश चंद गोयल,हर्षित गोयल,रघुनंदन प्रसाद रस्तोगी,दीपक गोयल,अनिल गोयल, मनीष गोयल,रीता प्रसाद,सुदर्शन प्रसाद,आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post