रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर आजाद समाज पार्टी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी ने कहा कि कांशीराम साहब ने सोशल इंजिनियरिंग के जरिये सत्ता परिवर्तन कर पिछड़े, दलितों और मुस्लमानो की जिंदगी बदल दी लेकिन उनके जाने के बाद पिछड़ों दलितों और मुसलमानो की दुर्गति हो रही है. आज उनका आरक्षण, पढ़ाई और रोजगार अपरोक्ष रूप से खत्म कर दिया गया है. राजनीति में इन वर्गो का उचित प्रतिनिधित्व भी नहीं रह गया है।
ऐसे में कांशीराम के विचारों को पुण: फैलाने और उन पर काम करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि आज आजाद समाज पार्टी और सांसद चन्द्र शेखर आजाद ही एकमात्र विकल्प बचे हैँ जो मान्यवर कांशीराम साहब के विचारों को लागु कर सकते हैँ और वैसी ही सोशल इंजिनियरिंग करके राजनीति में परिवर्तन करके पिछडो, दलितों और मुस्लिमो को उनका हक दिला सकते हैँ. हम सबको मिलकर आजाद समाज पार्टी को मजबूत करना होगा तभी कांशीराम साहब के सपनो को साकार किया जा सकता है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना गौतम, प्रदेश सचिव कपिल आजाद, मंडल महासचिव कमल सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज जाटव, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र सिद्धार्थ, समय सिंह, हिरदेश कुमार, विजय पाल गौतम, राजबीर गौतम, आनंद कुमार जाटव, एन डी खान, गुल्लु जाटव सहित कई लोगों ने विचारों व्यक्त कर कांशीराम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।