रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- अग्रवाल सेवा संगठन (दिल्ली प्रदेश) के तत्वाधान में श्रृंगार दीपोत्सव मेजबान रिसॉर्ट, सीबीडी ग्राउंड शाहदरा में मनाया गया। आयोजन समिति के संस्थापक  अध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल और कोषाध्यक्ष उज्जवल जैन ने गाजियाबाद के समाजसेवी विकास बंसल और उनकी पत्नी कामनी बंसल का स्वागत किया और अपनी संस्था में संरक्षक के उपाधि भी प्रदान की। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप मित्तल रहे। सत्मोला ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल मित्तल विधायक राम निवास गोयल आदि बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
 
कार्यक्रम में पहले प्रतिभाशाली छात्रों को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद संस्था के महिलाओं द्वारा डांस प्रतियोगिता,और करवा चौथ क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।उसके बाद दीपक गुप्ता म्यूजिकल ग्रुप द्वारा द्रोपदी चीर हरण नाटिका, उद्घाटन अतिथियों का सम्मान शीश के दानी के कहानी पर विशेष प्रस्तुति और लास्ट में डांडिया महारास का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बैंकेट हॉल में बहुत सुंदर बैठने के व्यवस्था रही। और लोगो ने स्वादिष्ठ व्यंजनों का आनंद लिया और स्टालों से दीपावली के खरीदारी की।
Previous Post Next Post