रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- डीपीएसजी मेरठ रोड की कक्षा 11 की छात्रा स्केटर तेजल पुनियानी ने सीबीएसई नॉर्थ क्लस्टर स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का गौरव बढाया। उन्होंने जेकेजी इंटरनेशनल विजयनगर में आयांेजित सीबीएसई नॉर्थ क्लस्टर स्केटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते। 

इस उपलब्धि के चलते वे 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक बेलगाम में होने वाली सीबीएसई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर गई है।  तेजल की उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। 

स्कूल की प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ दिनिशा भारद्वाज सिंह ने तेजल को बधाई दी व उनका सम्मान किया। साथ ही आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी वे शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल, जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
Previous Post Next Post