रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- तीर्थ नगरी हरिद्वार में वानप्रस्थ आश्रम ज्वालापुर में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की उत्तराखंड इकाई द्वारा आज दिनांक 2 अक्टूबर को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गिरीश गिरीश चंद कुशवाहा जी के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी काशीराम जी की अध्यक्षता में उत्तराखंड इकाई के पदाधिकारी द्वारा वरिष्ठ पत्रकार मधुसूदन अग्रवाल एवं वेद प्रकाश चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।                                      

वानप्रस्थ आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुशवाहा ने कहा कि दिवंगत दोनों वरिष्ठ पत्रकारों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य किया और अपनी लेखनी के द्वारा सामाजिक बुराइयों को निर्भीकता से जनता के सामने रखा। वे सदैव हमारे दिलों में रहेंगे। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी द्वारा दोनों वरिष्ठ पत्रकारों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि देने वालों मे वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा, विकास शर्मा, सुनील त्रिपाठी, सुनील समीर आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post