रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- जिला महिला चिकित्सालय हरिद्वार में प्रांतीय चिकित्सा सेवा उत्तराखंड के बैनर तले 9 सूत्रीयों मांगों को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार के साथ हुई वार्ता में आठ मांगों पर सहमति बन गई है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया है की 15 दिनों के भीतर संघ की सभी मांगों को जिन पर सहमति बनी है। त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और उन के द्वारा वादा किया गया है कि पंद्रह दिनों में सभी ऐसी माँगों पर जिन पर सहमति बनी है उन पर कार्रवाई कर दी जाएगी।
       
प्रांतीय चिकित्सा संघ ने  स्वास्थ्य सचिव का धन्यवाद देते हुए कहा की मांगों के कार्रवाई होने तक उन पर कार्रवाई के लिए तथा आदेश जारी होने के लिए पंद्रह दिन का इंतज़ार करेंगे। इस दशा में आगामी 4 अक्टूबर को होने वाली हड़ताल को पंद्रह दिनों के लिए स्थगित किया जा रहा हैं तथा अगले पंद्रह दिनों तक काली पट्टी बाँध कर ही काम करेंगे और अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

कार्य बहिष्कार हेतु हम संगठन की अट्ठारह अक्टूबर को पुनः बैठक करेंगे और यदि अगले पंद्रह दिनों में घोषणाओं के अनुरूप कोई कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा , हम एक बार पुनः सरकार का हमारी मांगों पर सकारात्मक रुख का धन्यवाद व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं जिन मुद्दों पर सहमति बनी है आगामी 15 दिनों तक उन सभी मांगो पर आदेश पारित हो जाएंगे। अन्यथा प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की मांगे ना माने की दशा में संघ आंदोलन हेतु बाध्य होगा।
Previous Post Next Post