रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने पीसी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया।  फाइनल में टीम ने ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी को 8 विकेट से मात दी। पीसी क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर खेले गए फाइनल में  ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम  20.2 ओवर में 88 रन पर ही आउट हो गई। कीरू ने 40 रन बनाकी टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। तनमय चौधरी ने 12 रन देकर 5 विकेट झटके। 

कप्तान अभय तोमर ने 2 विकेट लिए। अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब कोे 89 रन का लक्ष्य प्राप्त करने में कोई भी परेशानी नहीं हुई। टीम ने 17.2 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन बनाने के साथ ही टूर्नामेंट जीत लिया। मानस जोशी ने 35 रन व हर्ष कुमार ने 25 रन बनाए। हरिदत्त तिवारी 24 रन बनाकर नॉट आउट रहे। मैन ऑफ द मैच तनमय चौधरी को मिला। आयोजक पंकज सिंह व शक्ति ने अभय तोमर को बेस्ट बॉलर, शिवम विधूडी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अर्श श्रीवास्तव को बेस्ट बल्लेबाज व सूर्यांश को बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार दिया।
Previous Post Next Post