◼️श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी में चल रहे अनुष्ठान में कई शहरों के भक्त पहुंचे
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेडा में आयोजित नवरात्रि अनुष्ठान में गुरूवार को मां महागौरी की पूजा-अर्चना की गई। श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित अनुष्ठान में मां महागौरी की पूजा-अर्चना के लिए गाजियाबाद के अलावा मेरठ, नोएडा दिल्ली आदि से भी भक्त आए। भक्तों ने देर शाम तक मां की पूजा.अर्चना की व पाठ में भाग लिया। मध्यान्ह 1.30 बजे व्रतियों के लिए फलहार के आयोजन के बाद अपरान्ह 3 बजे से यज्ञ प्रारंभ हुआ जिसमें बडी संख्या में भक्तों ने आहुति दी व मां से सभी पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। सांय 5 बजे मां की आरती की गई।
आचार्य बृजेश कुमार मिश्र, पंडित संजय मिश्र व दीपक पाठक ने मां का पूजन व यज्ञ कराया। भक्तों ने मंदिर के महंत मुकेशानंद गिरि महाराज का आशीर्वाद भी लिया। महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य ने कहा मां महागौरी मां अपने भक्तों को अन्नपूर्णा रूप में सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं। उनका रूप उज्जवल, कोमल और श्वेत है। देवी महागौरी के हाथ में त्रिशूल और डमरु है। तीसरे हाथ में अभय और चौथे हाथ में वरमुद्रा है। मां महागौरी करुणा और दया की देवी भी मानी जाती हैं। वे सफेद वस्त्र और आभूषण धारण करती हैं। मां अपने भक्तों को अन्नपूर्णा रूप में सुख.समृद्धि प्रदान करती हैं। मां महागौरी की पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। साथ ही जिन लोगों के जीवन में वैवाहिक समस्याएं चल रही हैंए,वे भी दूर हो जाती हैं। मां महागौरी की आराधना से मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।