रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी गाजियाबाद के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के सड़क निर्माण इत्यादि की प्रगति का अवलोकन करने हेतु सोमवार को पधारे। बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया और लोहा मंडी कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया पधारने पर डॉ.अतुल कुमार जैन ने उनके नेतृत्व में प्रारंभ हुई मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यों के लिए पुष्प कुछ भेंट करके उनका स्वागत और धन्यवाद किया, उसके उपरांत मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण मयूर महेश्वरी ने कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया में अरिहंत डाइज इंडस्ट्रीज के कॉन्फ्रेंस रूप में पधार कर गाजियाबाद के विभिन्न इंडस्ट्रियल एरिया के पदाधिकारीयों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और सभी से उनके क्षेत्रों की एक-एक समस्याओं के बारे में पूछ पूछ कर बिंदुवार अपने पास नोट भी किया। सभी ने खुलकर के उद्योग चलाने में मूलभूत सुविधाओं के अभाव की कमी के कारण आ रही समस्याओं के संबंध में अवगत कराया और सभी बातों को मयूर माहेश्वरी ने बहुत ही दिलचस्पी से अच्छे वातावरण में बहुत ध्यान से सुना और साथ की साथ उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। 

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने सभी औद्योगिक क्षेत्रों और लोहा मंडी से संबंधित समस्याओं से अवगत कराने से पूर्व सभी की ओर से साथियों के साथ सभी उपस्थित ने इस बैठक को बुलाने के लिए और अभी तक जो भी विकास के कार्य प्रारंभ हुए हैं चाहे वह सड़क निर्माण हो प्रकाश व्यवस्था हो नाले नालियों के निर्माण हो उन सभी कार्यों को प्रारंभ कराए जाने के लिए कुछ कार्य संपूर्ण भी हो चुके हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए और मयूर माहेश्वरी मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को स्वागत और धन्यवाद स्वरूप सभी साथियों ने मिलकर पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत सम्मान किया।

उसके बाद डॉ.अतुल कुमार जैन ने बिंदुवार कुछ विषय मयूर महेश्वरी के संज्ञान हेतु रखे जिसमें सब लैटिग चार्ज को घटाना,पार्कों और जगह-जगह झुग्गी झोपड़ी के कारण हुए अतिक्रमण से समस्या, ट्रकों की पार्किंग के लिए ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना और तब तक के लिए ट्रक पार्किंग हेतु बे बनाना,गर्मी में ठंडे जल हेतु सभी औद्योगिक क्षेत्रों में प्याऊ के निर्माण, औद्योगिक भूखंडों को फ्री होल्ड करने इत्यादि की मांग उठाई मयूर माहेश्वरी ने सभी बातों को ध्यान से सुनकर अपने पास नोट भी किया और उसके उपरांत अपने संबोधन में सभी उपस्थित पदाधिकारी और उद्यमियों को बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे,वेंडिंग जोन बनाया जाना चाहिए,स्किल सेंटर्स की स्थापना होनी चाहिए और उन्होंने गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्र को एक आदर्श औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का आश्वासन भी दिया और सभी समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन देते हुए सभी उपस्थित उद्यमियों से कहा कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों को प्रदूषण मुक्त और धूल रहित बनाने हेतु अपने स्तर पर भी प्रयास करने चाहिए बैठक बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में मयूर माहेश्वरी को धन्यवाद के साथ संपन्न हुई।

आज उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी के साथ हुई  बैठक में डॉ.अतुल कुमार जैन,अरुण शर्मा ,संजीव सचदेव, सुशील अरोड़ा, हरिओम चौहान,सत्यभूषण अग्रवाल, अजीत सिंह नंदा,अंबरीश जैन, इंद्र मोहन कुमार,कपिल जैन,दीपक सिंघल, नीरज गर्ग,संजय अग्रवाल , मित्तल ,मनोज कुमार, बृजेश चौधरी,सुनील जैन,सतीश बंसल के अतिरिक्त काफी संख्या में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के पदाधिकारी गण और उद्यमी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से आर.एस. यादव,प्रदीप सत्यार्थी, पी.के.कौशिक के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post