रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- इंडियन रिवाईवल ग्रुप. नई दिल्ली द्वारा अति सुन्दर एवं भव्य "सम्पूर्ण रामायण" का मंचन कविनगर, रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दिन-प्रतिदिन समय के साथ-साथ भारी जन सैलाब इस नयी शैली की रामलीला के मंचन को देखने हेतु उमड़ रहा है। आज लीला प्रारम्भ से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

मेला परिसर में लगाये गये अन्डर वॉटर फिश टनल एवं नया एम्यूजमेन्ट स्टॉर्म नगरवासियों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बड़ी संख्या में सभी वर्ग के लोग इसका आनन्द ले रहे हैं एवं लम्बी-लम्बी कतारों में अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में अद्भुत सफाई की व्यवस्था बनी हुई है जिसकी मेले में आया हुआ प्रत्येक व्यक्ति प्रशंसा कर रहा है। फूडकोर्ट में नियंत्रित दरों पर स्वस्थ एवं पौष्टिक व्यंजन जन मानस के लिये उपलब्ध हैं। साथ ही समिति द्वारा संचालित एवं परमार्थ संस्था की देख-रेख में सीता रसोई सभी के आकांक्षाओं के अनुरूप अपनी सेवा भाव से मात्र 50 रूपये प्रति थाली की दर पर भोजन उपलब्ध करा रही है।

आज के दिन अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा, मंत्री गुलशन बजाज, अजय जैन, गौरव चोपड़ा, पवन गुप्ता, ऋषि माकड, विवेक मित्तल, तरूण चौटानी, दिवाकर सिंघल, डी०पी० कौशिक, नवेन्दु सक्सेना, अनिल जैन, दिव्यांशु सिंघल आदि उपस्थित रहे।


भूपेन्द्र चोपड़ा महामंत्री
नोट:- इस आकर्षक रामलीला का आयोजन प्रतिदिन सायं 7.30 बजे से प्रारम्भ होता है जिसका समापन रात्रि 11.00 बजे होता है। "सम्पूर्ण रामायण" को देखने के लिए प्रतिदिन सायं 5.00 बजे से 7.00 बजे तक निःशुल्क पास का वितरण किया जाता है।
Previous Post Next Post