रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राजस्थान समाज गाज़ियाबाद 1974 द्वारा दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आकर्षण रगारंग कार्यक्रम रहे। संस्था की पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों की सभी ने सराहना की। समाज के 50 वर्ष पूरे होने की खुशी में समाज के दो संस्थापक सदस्यों सुशीला गुटगुटिया व जगदीश प्रसाद लड़िया को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। सभी ने मां लक्ष्मी का पूजन किया व आरती उतारी।
संस्था की अध्यक्ष बबीता गुटगुटिया ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कर सामूहिक रूप से लक्ष्मी पूजन किया जाताहै। इस वर्ष भी समारोह का आयोजन किया गया। सीताराम भुवालका, रामा सिंह, सरला लाठ, मंजू लड़िया, सुमन सिंघानिया, कुमकुम सुरेखा, रजनी खंडेलवाल आदि भी मौजूद रहे।