रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप लगातार गाजियाबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं। सोमवार को भी उन्होंने संजीव शर्मा के समर्थन में कई कार्यक्रम आयोजित करते हुए मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की है। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा का स्वभाव और व्यक्तित्व ऐसा है कि उनका किसी से मुकाबला ही नहीं किया जा सकता है। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनता से अपील की है कि मतदान वाले दिन शत प्रतिशत मतदान किया जाए। 

रेलवे कॉलोनी, जटवाड़ा और प्रताप विहार में किया जनसंपर्क 
सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप खजान सिंह कश्यप धर्मशाला सोम बाजार गुरुद्वारा रोड गाजियाबाद पहुंचे, यहां सुनील कुमार कश्यप द्वारा आयोजित ओबीसी मोर्चा की बैठक में उपस्थित हुए। तो पटेल नगर द्वितीय एसएम मॉडर्न स्कूल के सामने आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया।यहां कृष्णा कश्यप द्वारा आयोजित ओबीसी मोर्चा की बैठक आयोजित की गई थी। वही जटवाड़ा में प्रजापति समाज जटवाड़ा द्वारा आयोजित ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रम में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के लिए वोट मांगने का काम किया इसके साथ ही आर 179 रेलवे कॉलोनी में ओमप्रकाश यादव और सेक्टर 12 प्रताप विहार में दीपक यादव के यहां सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के लिए वोट मांगे। 


विधानसभा सीट पर होगी रिकार्ड मतों से जीत 
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि अमूमन देखा जाता है कि उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहता है लेकिन इस बार भाजपा जिस मेहनत के साथ काम कर रही है उसका परिणाम नजर आएगा। बूथ लेवल पर कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी संजीव शर्मा की रिकार्ड मतों से उपचुनाव में जीत दर्ज होगी।
Previous Post Next Post