रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- सोमवार को पवित्र कार्तिक मास में माँ वैष्णो धाम सपनावत के चेयरमैन संजीव गुप्ता ने अपने भाई राजीव और धर्मपत्नी रश्मि एवं सीमा गुप्ता के साथ चार धामों में शामिल श्री रामेश्वरम तीर्थ स्थल पर पहुचकर भगवान् शिव के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की।
संजीव गुप्ता ने प्रातःकाल में मंदिर परिसर में स्थित 22 कुंडों में स्नान भी किया। श्री रामेश्वरम भारत के तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम जिले में स्थित हिन्दू धर्म के चार धामों में से एक है। इसके पूर्व गुप्ता परिवार ने मदुरई नगर स्थित मीनाक्षी मंदिर में माता पार्वती जी के स्वरूप के भी दर्शन किये। गुप्ता परिवार पिछले कई दिनों से अपनी धार्मिक यात्रा पर है।
जिसकी शुरुआत उन्होंने गोवर्धन पूजा के दिन पवित्र मां गंगा जी में स्नान और पूजा अर्चना से करते हुए सपनावत में अपने स्वर्गीय माता पिता जी के द्वारा स्थापित माँ वैष्णो धाम में अन्नकूट और भंडारे प्रशाद के आयोजन से की थी।