◼️महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य बोले, हमें पहले मतदान, फिर जलपान को याद रखना है
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाईप लाईन राड मकरेडा के महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य ने गाजियाबाद सदर विधानसभा के मतदाताआंें से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें मतदान वाले दिन पहले मतदान, फिर जलपान को याद रखना है। महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता है। लोकतंत्र व संविधान को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए हमें अपना बहुमूल्य वोट ज़रूर डालना चाहिए। हमारा वोट ही हमारे लोकतंत्र की किस्मत बनाता व बिगाडता है। गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को चुनाव होना है।
अतः मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। जनता को सामाजिक न्याय, समावेशी विकास व सुशासन के लिए वोट देना है। खासकर ऐसे मतदाता जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, वे लोकतंत्र के उत्सव में बढ-चढकर भाग लें और सोच.समझकर अपने अधिकारों का निर्वाह करें। मतदान जरूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। देश भविष्य युवाओं के हाथों में ही सुरक्षित होता है। ऐसे में युवा वोट डालने के लिए आगे आएंगे तो इससे प्र्रेरित हेाकर अन्य लोग भी वोट डालेंगे।