रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- फर्रुखनगर स्थित जेएसएम पब्लिक स्कूल ने स्टार स्पोटर्स द्वारा आयोजित केबीडी जूनियर प्रो कबडडी लीग के पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। अपने सभी मुकाबले जीतकर स्कूल ने दूसरे राउंड के लिए जगह बना ली, जो नोएडा में खेला जाएगा। केबीडी जूनियर प्रो कबडडी लीग के पहले राउंड के लिए गाजियाबाद से 24 टीमों ने भाग लिया था। इनमें से आठ टीमों ने दूसरे राउंड में जगह बनाई, जिनमें जेएसएम पब्लिक स्कूल भी शामिल है। 

स्कूल ने पहले राउंड में अपने सभी मुकाबले जीते। दूसरे राउंड में गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली जोन से चयनित टीमों के बीच मुकाबला होगा। जेएसएम पब्लिक स्कूल के वाइस प्रिंसिपल विकास सैनी ने टीम में शामिल सभी खिलाडियों को दूसरे राउंड में पहंुंचने की बधाई दी और आशा व्यक्त की कि दूसरे राउंड में भी वे शानदार प्रदर्शन कर स्कूल व जनपद का गौरव बढाएंगे।
Previous Post Next Post