रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- विजय नगर में एडवोकेट हरप्रीत सिंह जग्गी के आवास पर सहारनपुर के विधायक राजीव गुम्बर ने सिख और पंजाबी समाज के प्रमुख लोगों के साथ शहर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा वार्ता की। इस दौरान, समाज के सभी सदस्यों ने राजीव गुम्बर को विश्वास दिलाया कि वे भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। समाज द्वारा बुजुर्ग दामोदर सिंह जग्गी द्वारा राजीव गुम्बर को चित्र भेंट किया गया, जो इस समर्थन की भावना का प्रतीक है। सिख समाज आयोजित कार्यक्रम गाजियाबाद के उपचुनाव में भाजपा की मजबूती को दर्शाती है।