रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- अवेकिंग इंडिया और एस.बी.एन. ग्रुप द्वारा गाजियाबाद रेबीज मुक्त अभियान को आगे बढ़ाते हुए एम.एल. पब्लिक स्कूल मेरठ रोड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हर्ष ई.एन.टी. अस्पताल और अवेकिंग इंडिया के निदेशक डॉक्टर बी.पी.एस.त्यागी ने स्कूल के बच्चों और अध्यापिकाओं को रेबीज के बारे में जानकारी दी कि किस तरह से किसी व्यक्ति को कुत्ते,बिल्ली,चूहा,बंदर इत्यादि के काटने से रेबीज का वायरस फैल जाता है और अगर समय पर इसका इलाज नहीं किया जाए तो पीड़ित व्यक्ति की जान भी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को सबसे पहले घाव को ऐसे साबुन से धोकर साफ करना चाहिए जिसमें फिनोल की मात्रा अधिक हो और उसके बाद डॉक्टर से संपर्क करके इसका इलाज शुरू करना चाहिए जिसमें पांच इंजेक्शन का पूरा कोर्स होता है जो कि पहले दिन, तीसरे दिन, सातवें दिन, चौदहवे दिन और इक्कीसवे दिन लगाया जाता है और अगर जानवर का दांत गढ़ गया है और घाव से खून आता है तो ऐसे में घाव के निचे सीरम लगाना अति आवश्यक होता है इसके अलावा डॉक्टर साहब ने बच्चों को ई.एन.टी. से जुड़ी बीमारियों और बदलते मौसम में होने वाली बीमारी के बारे में भी जानकारी दी।
सभी बच्चों और अध्यापिकाओं ने ध्यानपूर्वक जानकारी को सुना और इसको आगे लोगों को जागरूक करने का वचन दिया एस.बी.एन. स्कूल के डायरेक्टर तरुण रावत ने बच्चों को रेबीज अभियान से जुड़े रहने की अपील की और अपना सहयोग अवेकिंग इंडिया को देते रहने का वचन दिया एम.एल.पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजीव चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने भी बच्चों को इस अभियान की जानकारी आगे फैलाने के लिए कहा और अपना हर संभव सहयोग अवेकिंग इंडिया और एस.बी.एन. ग्रुप को देने का संकल्प लिया और डॉक्टर बी.पी.त्यागी जी का आभार व्यक्त किया।