रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री अनुसूचित मोर्चा प्रदीप चौहान द्वारा वार्ड नंबर 19 में जी ब्लॉक में वार्ड के सीनियर सिटीजनों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें संपूर्ण वार्ड ने अपना समर्थन विधानसभा उप चुनाव हेतु संजीव शर्मा को दिया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि घर के मुखिया को चुनाव वाले दिन सबसे पहले अपनी और परिवार की वोट डलवानी है। उसके बाद अपने साथ बैठने घूमने वाले साथियों के परिवार की वोट डलवाने की चिंता करनी है। इतना करने मात्र से आपका आशीर्वाद निश्चित तौर पर सार्थक होगा।
भाजपा नेता प्रदीप चौहान वाल्मीकि ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ने पूरी मेहनत और ईमानदारी और निष्ठा के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया है और चुनाव तक जनसंपर्क अभियान जारी रहेगा। अब हमारी जीत के अंतर को बढ़ाने की तैयारी है।
इस अवसर पर शहर मंडल की प्रभारी मोनिका पण्डिता ने सभी लोगों से अपील की कि वह 20 तारीख के चुनाव को अपनी जिम्मेदारी समझे यह चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव है। एक स्थान पर विरोधी ताकतें प्रदेश को जाति के नाम पर बांटने के लिए खड़ी है परंतु हम सभी को मोदी और योगी के विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करना है उनका समर्थन देना ही इस चुनाव का उद्देश्य है। अतः सभी से अनुरोध है कि आने वाली 20 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें और कराएं।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद लवली कौर रोबिन त्यागी वार्ड अध्यक्ष रोहित चौहान शहर मंडल की प्रभारी मोनिका पंडित सुमन सक्सेना वंदना कौर , शिरोमणि त्यागी, मीना गांधी आरती बतला रमेश बंसल जितेंद्र गोयल भूत अध्यक्ष विभोर गुप्ता पायलट राकेश त्यागी राजेश्वरी बहन छाया गुप्ता अजय देवगन सागर ढाकोलिया विपिन सेल शमी नारंग विनोद कुमार सुरेंद्रनाथ सिंघल सुनील मित्तल शक्ति जीनवाल प्रवीण गहलोत संजय तक पी के तक जावेद खान सैफ रविंदर कौर वीरेंद्र पांडे राजीव गोयल आजाद गहलोत नीरज वाल्मीकि सनी वाल्मीकि महेंद्र गोयल अशोक कुमार पुनिया सुमित त्यागी अशोक कुमार वर्मा सुरेंद्रनाथ सिंघल जॉनी जीनवाल महावीर सिंह राजेश गुप्ता मोहित अग्रवाल विभव गोयल वीरेंद्र कंडेरा रेखा देवी सागर ढाकोलिया विपिन सील आदि सैकड़ो कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे।