रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- गली, गांव, मोहल्ला विकास संकल्प के लिए जात-पात को भूल जाएं, सदर विधानसभा के विकास और समृद्धि के लिए भाजपा को जिताएं। इसी संकल्प को गली गली साकार करने के उद्देश्य से सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने प्रचार में लगे हुए सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेन्द्र कश्यप,सहरानपुर विधायक राजीव गुंबर, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा तथा स्थानीय पार्षद, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष तथा अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों मोहल्लों का तुफानी जनसंपर्क कर बीजेपी के समर्थन में आशीर्वाद मांगा। 

सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के लिए मैदान पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के उतरते ही क्षेत्र में लोगों का सैलाब और अपार जनसमर्थन उमड़ने लगा। जिसका प्रतिफल स्वरूप आभास हो रहा है कि भाजपा नेतागण एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं के चुनावी मैदान में उतरते ही भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा का पलड़ा भारी होने लगा है। बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा का पूरे लाइन पार क्षेत्र वासियों ने ढोल- ताशे और गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक अंदाज में थिरकते, गाते-झूमते हुए फूलमाला पहनाकर अभूतपूर्व स्वागत करते हुए खूब उमंग के साथ नारे जयकारे लगाते दिखे। 

लाइन पार क्षेत्र के अकबर पुर बहराम पुर, क्रॉसिंग की पैरामाउंट सिंफनी, असोटेक्स सोसाइटी, सुदामापुरी राजू नगर बिहारीपुर वार्ड 2 वार्ड 7 वार्ड 25 विजयनगर बुद्ध विहार ग्राम डूंडाहेड़ा बिछल द्वारा प्रताप विहार क्षेत्र के अंतर्गत कई अन्य मोहल्लों के लोगों में बीजेपी प्रत्याशी के प्रति खासा उत्साह दिखा। 

बाहर से आए जनप्रतिनिधियों एवं यहां के स्थानीय नेताओं ने जहां भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा वही बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा ने लोगों को आश्वस्त किया कि आपके लिए आपका संजीव नेता नहीं बेटा और भाई बनकर सदैव साथ खड़ा रहेगा आपके अपेक्षित कार्यों को कराने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेगा।
Previous Post Next Post