रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने, निरन्तर पैट्रोलिंग/चैकिंग करने हेतु सभी थानों को पूर्व में दो-दो अतिरिक्त मोबाइल वैन उपलब्ध कराई गई थी । सभी थानों को एक S-Mobile तथा एक बङा वाहन उपलब्ध कराए गए थे।  

     इसी क्रम में आज एसएसपी के निर्देशानुसार थानों कार्यालयों व थानों पर धूल खा रही, आंशिक रूप से खराब 100 मोटरसाइकिलों को रेनोवेट कर-हूटर-सायरन-स्टिकर लगाकर शहर की सङकों पर प्रभावी गश्त के लिए तैयार किया गया  है जिससे कि सङकों पर पुलिस की मौजूदगी बनी रहेगी तथा संबंधित उच्च अधिकारीगण को और भी अन्य ऐसे वाहनों को चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया है   इन सभी मोटरसाइकिल को आज ही थानों को दिया जा रहा है । इन  सभी को चीता मोबाइल के नाम से पुकारा जाएगा
Previous Post Next Post