रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष नसीम खान के नेतृत्व आज हापुड़ मोड़ पेट्रोल पंप पर केंद्र सरकार के विरुद्ध  नारे लिखी हुई तख्तियां हाथो में लेकर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया जिसमे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सतीश शर्मा भी शामिल हुए।
पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता को लूटने का काम कर रही है जोकि सरासर गलत है इसको बर्दस्त नही किया जाएगा जिसके विरुद्ध गाज़ियाबाद जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष नसीम खान लगातार जनपद में प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट कर रहे है।
कांग्रेस इस जनता विरोधी सरकार  को जड़ से उखाड़ कर फेंक देगी। जिला अध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि पाकिस्तान में इस महामारी में तेल के दाम कम किये गए है लेकिन मोदी प्रत्येक दिन तेल के दाम बाधा कर जनता की जेब से पैसे खिंचने का काम कर रहे है अल्पसंख्यक कांग्रेस इसके विरुद्ध लागतार आंदोलन करती रहेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता पवन दीक्षित,पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा,इंटक कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सुशील गुप्ता, साहिबाबाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष अहसान अली,महिला कांग्रेस नेता सवितागौतम, अली अर्थला,नासिर अर्थला,रोहन वाशिंगटन,रजापुर ब्लाक अध्यक्ष हुमायु मिर्जा,नज़र मोहम्मद ,NSUI प्रदेश सचिव व छात्र नेता नाज़िम चौधरी,कांग्रेसी नेता सलमान चौधरी,जिला,अल्पसंख्यक प्रवक्ता समीर अली,जिला उपाध्यक्ष आशिफ सिद्दीकी,जिला कॉर्डिनेटर शहीद अब्बासी, जिला कॉर्डिनेटर मास्टर रिजवान,राशिद सैफी,फराद खान,साजिद सिदीकी.इंतजार सिद्दकी,यामिन मालिक,रामपाल सिंह,गफूरा सलमानी,जुबैर अली,शमसाद खान,संजय सिंह,रमेशपाल,शहीद खान.इसरार मालिक,साजिद,दिलशाद,सरफराज,खुर्शीद,सलमान अब्बासी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Previous Post Next Post