रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
आदरणीय आदर सम्मान के योग देश के प्रधान सेवक आदरणीय नरेंद्र मोदी जी
विषय-- 17 दिन लगातार हो गए डीजल के रेट और पेट्रोल के रेट बढ़ते हुए
आदरणीय प्रधानमंत्री जी 17 दिन में ₹10 लीटर डीजल के रेट बढ़ चुके हैं इन हालात में (किसान कैसे खेत में अपना ट्रैक्टर चला पाएगा ---कैसे किसान ट्यूबवेल के लिए डीजल खरीद पाएगा---- जरूरत से ज्यादा से खर्चा करके---- किसान कैसे अपनी फसल की कीमत ले पाएगा ----यह किसान मध्यमवर्ग ---और ----व्यापारी पर अत्याचार हो रहा है
यह अत्याचार रुकना चाहिए ( यह महामारी का समय चल रहा है इस समय में हर व्यक्ति--- किसी न किसी रूप में ----इमदाद चाहता है ----मदद चाहता है ----इस समय किसी ना किसी रूप में सरकार द्वारा सहारे की जरूरत है
ऐसे समय में डीजल के रेट बढ़ना--- पेट्रोल के रेट पढ़ना बहुत( अत्याचार का काम है )
डीजल के रेट बढ़ने के बाद हर चीज पर इसका असर पड़ता है बाजार में हर चीज ट्रांसपोर्टर के द्वारा आती है--- भाड़े बढ़ जाते हैं----- हर चीज पर इसका असर पड़ना चालू हो जाता है
राष्ट्रीय लोकदल पुरजोर मांग करती है कि इस पर जरूर गौर होना चाहिए और ( यह अत्याचार रुकना चाहिए )
इंदरजीत सिंह टीटू
प्रदेश प्रवक्ता
राष्ट्रीय लोक दल