रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        पार्षद शिवानी सिंह सोलंकी जी के वार्ड नंबर 76 वैशाली सेक्टर 2 के पार्क में 30 एचपी पम्प का उद्घाटन मा. महापौर के कर कमलों द्वारा किया गया,यह कार्य अवस्थापना निधि द्वारा किया गया है अवस्थापना निधि की बैठक में 30 एचपी के पम्प का प्रस्ताव लाया गया था जिस पर महापौर जी ने स्वीकृति दी थी जिसकी लागत लगभग 25 लाख है पिछले कई वर्षों से लगातार  स्थानीय माननीय पार्षद द्वारा एवं  जनता द्वारा यह बताया जा रहा था कि सेक्टर 2 वैशाली में पानी की गंभीर कमी के कारण रोजाना बहुत परेशानियां होती हैं जिसके लिए महापौर जी ने आगामी अवस्थापना निधि की बैठक  के लिए यह प्रस्ताव प्रस्ताव सम्मिलित किया यह कार्य होने से से वैशाली सेक्टर 2 में पिछले कई वर्षों से आ रही पानी की समस्या का समाधान होने जा रहा है सभी घरों में इस गर्मी के मौसम में पानी मिलेगा,जिसके लिए पार्षद पति गौरव सोलंकी  जी ने महापौर जी का धन्यवाद प्रकट किया। और सेक्टर 2 की जनता को विश्वास दिलाया भविष्य में भी इसी प्रकार से विकास कार्य होते रहेंगे। इस दौरान महापौर जी ने एवं पार्षद पति जी ने लॉक डाउन का पालन करते हुए उद्घाटन कराया कुछ ही लोगों के बीच रहकर यह उद्घाटन करवाया,जिसमें सभी ने मास्क, एवं सोशल डिस्टेंस किया गया।
Previous Post Next Post