रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
जनपदों में स्थापित कोविड-19 चिकित्सालयों व नॉन कोविड चिकित्सालय तथा कोविड संबंधी अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में डॉक्टर सेंथिल पांडियन सी0, प्रबंध निदेशक राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम लखनऊ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कोविड-19 के संक्रमण से अधिक प्रभावित जनपद गाजियाबाद में स्थापित कोविड-19 चिकित्सालयो (चिकित्सा संस्थानों/चिकित्सा विश्वविद्यालय/ निजी व राजकीय मेडिकल कॉलेजों/ मण्डलीय चिकित्सालयो/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि) व इमरजेंसी सेवाओं हेतु स्थापित नॉन कोविड चिकित्सालयो व कोविड संबंधी अन्य व्यवस्थाओं एवं प्रोटोकॉल के अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने व उपचार की व्यवस्थाओं में सुधार किए जाने के संबंध में नोडल अधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्था प्रबंधन तथा माइक्रोमैनेजमेंट की समीक्षा एवं सुधारात्मक उपाय संबंधी शासनादेश व प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, पी0पी0ई0 किट आदि की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने कोविड अस्पताल में मैनपावर की उपलब्धता, प्रशिक्षण की स्थिति, इलेक्ट्रॉनिक कोविड केयर सपोर्ट के उपयोग तथा इन्फेक्शन प्रिवेंशन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने नॉन कोविड अस्पताल में इमरजेंसी, सेमी इमरजेंसी में आने वाले रोगियों के लिए व्यवस्था प्रबंधन, माइक्रो मैनेजमेंट विशेषकर स्क्रीनिंग तथा मेडिकल इन्फेक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कोविड-19 को सर्विलांस, जांच, रोगियों के लिए परिवहन तथा त्वरित इलाज प्रारंभ करने के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित कराएं। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में संचालित सभी कोविड अस्पतालो में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप भर्ती संक्रमित पेशेंट का इलाज निरंतर रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को इसके संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से सर्विलेंस का कार्य भी बहुत गंभीरता के साथ जनपद में संपन्न किया जा रहा है ताकि जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि कोविड-19 महामारी के संबंध में कोविड अस्पतालों तथा नान कोविड- अस्पतालों के संचालन के संबंध में तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जो आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं उनका जनपद में अक्षर से पालन सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी बैठक में नोडल अधिकारी के द्वारा वर्तमान तक कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में संतोष प्रकट किया और आगे भी इसी क्षमता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं ताकि सभी जनपद वासियों कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। नोडल अधिकारी के द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण बैठक के उपरांत विकास भवन में संचालित कोविड-19 के इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का भी स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे