रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      सुपर स्पेशलिटी यशोदा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.पी एन.अरोड़ा के बहनोई अनिल अरोड़ा की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। उनकी मौत पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया है।अनिल अरोड़ा राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे और दवा के बड़े व्यवसायी थे। तीन दिन पहले उन्हें भरतपुर से लाकर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण एवं बीमारी के चलते भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम ने उन्नत तरीके के इलाज एवं उपकरणों के माध्यम से भरपूर कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉ.पीएन.अरोड़ा ने बताया कि गाजियाबाद के एडीएम सिटी ने हिंडन घाट पर शव की अंत्येष्टि की कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्था कराने में सहयोग किया। बता दें कि बहुत कम लोगों की उपस्थित में दाह संस्कार किया गया। डॉ.पीएन.अरोड़ा ने इसे अपने परिवार के लिए एक बड़ी क्षति बताया तथा समाज में एक संदेश भी दिया कि कोरोना वायरस का संक्रमण सबके लिए बराबर है और जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए हमें इसे गंभीरता से लेना चाहिए एवं सरकार एवं प्रशासन द्वारा बताए जा रहे समस्त बचाव के तरीकों एवं नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। उन्होंने परिवार के लोगों को भी अंत्येष्टि में ना बुलाकर समाज को यह संदेश देने की कोशिश की कि हमें भीड़भाड़ से बचना चाहिए एवं सामाजिक एवं शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए
Previous Post Next Post