रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
प्रयागराज:-
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र 03-05-2020 के अनुपालन में दिनांक 08-06-2020 से जनपद न्यायालय गाजियाबाद के सभी न्यायालयों में उक्त वर्णित पत्र में दिये निर्देशो के अधीन म्यायिक कार्य सम्पादित किये जाने हेतु न्यायालय को खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी न्यायालयों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र संख्या 484/इनका सेल इलाहाबाद दिनांक 30 मई 2020 में दिये गये वादो को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई है कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। अंडर ट्रायल बन्दियो का रिमाण्ड सम्बन्धित कार्य विडियो कान्फन्सिग अथवा ITSI सॉफ्टवेयर के माध्यम से संपादित किया जायेगा। नये पाद/प्रार्थना पत्र केंद्रीयकृत कम्प्यूटर क्ष में प्राप्त किये जायेंगे। प्रार्थना पत्री पर विद्वान अधिवक्ता का पूर्ण विवरण मय मोबाइल नम्बर अंकित होगा जिससे कोई कमी होने पर सम्बन्धित अधिवक्ता को सूचित किया जा सके। जनपद न्यायालय की ई-मेल पर भी जमानत प्रार्थना पत्र/अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र व लिखित बहस वैकल्पिक आधार पर प्रेषित किये जा सकते है। सभी न्यायालय में कुर्सिया पर्याप्त दूरी पर इस प्रकार से रखी जाये जिसस कि उचित सोशल डिस्टन्सिंग कायम रखी जा सके। न्यायालय कक्ष में सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करना होगा तथा न्यायालय कक्ष के मुख्य गेट पर सेनीटाइजर का प्रबन्ध किया जायेगा। न्यायालय के रीडर व लिपिक आदि कर्मचारीगण भी सोशल डिटेल गाइडलाइन्स का पालन करेंगे। न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी पक्षकार/विद्वान अधिवक्तागण की एक समय में न्यायालय कक्षा में कम से कम उपस्थिति के लिए रागुची व्यवस्था करना सुनिश्चित करेगें तथा आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय कक में अतिरिक्त व्यक्तियों का प्रवेश बन्द कर सकते है जिससे सोशल डिस्टेन्सिग का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। समस्त न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी ने समय-2 पर माननीय उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश शासन व केन्द्रीय सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेगें। अतः दिनांक 08-06-2020 से जनपद न्यायालय गाजियाबाद के सभी न्यायालय वें कार्यालय खोले जाएंगे, इसलिए जनपद न्यायालय में कार्यरत सभी न्यायिक अधिकारीगण व तृतीय श्रेणी व चतुर्थ णी कर्मचारीगण अपने-2 न्यायालय व कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपना-2 कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करे। सभी संबंधित सूचित हो