रिपोर्ट :- अजय रावत 


गाजियाबाद :-
          समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी के निर्देश पर बुधवार को राजनगर स्थित पार्टी कार्यालय सैनिटाइज कराया गया,जिससे आने वाले लोगों को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े,सैनिटाइज करने के बाद, एक बार फिर से समाजवादी पार्टी कार्यालय को लोगों की जन सुविधा के लिए खोल दिया गया है राहुल चौधरी ने एक बार फिर मांग की है कि जहां शराब की दुकान 7:00 बजे से बढाकर  समय रात्रि 9:00 बजे तक कर दिया गया है और सब्जी मंडी और फल का समय केवल 2:00 बजे तक और परचून की दुकान केवल 5 बजे तक खोली जा रही हैं उन्होंने ऐसे फैसले पर पुन विचार करने की अपील जिला प्रशासन से और सरकार से की है  उन्होंने कहा कि क्या लोगों की जरूरी चीजे जैसे फल सब्जी राशन और अन्य सामग्री को छोड़कर सरकार के लिए केवल शराब सबसे जरूरी चीज बन करके रह गई है जहां एक तरफ सरकार ने सबसे पहले अगर कोई चीज खोली तो वहीं शराब की दुकान और पहले ही शराब की दुकानों का समय सुबह 10:00 से लेकर के शाम 7:00 बजे तक का था और आज फिर उसका समय 7:00 बजे से बड़ा के शाम 9:00 बजे कर दिया गया और दूसरी तरफ फल सब्जी की दुकान केवल 2:00 बजे तक और परचून की दुकान केवल 5:00 बजे तक खोली जा रही हैं और उसके बाद भी केवल 3 दिन सप्ताह में दुकान खुल रही है और शराब की दुकान सप्ताह में 7 दिन खोली जा रही है यह सरकार का जनविरोधी फैसला है इसको तुरंत वापस लेना चाहिए और उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन को फीस फीस माफी का मुद्दा भी काफी दिनों से चला आ रहा है परंतु सरकार या उनके मंत्री विधायक इस मामले में अपनी चुप्पी साधे हुए हैं और उनका अब तक कोई बयान इस मामले में नहीं आया है इसलिए उन्होंने पुनः अपील की है कि सरकार तुरंत लोक डाउन के दौरान की फीस माफ कराएं
Previous Post Next Post