रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
विगत दिनो मोक्षधाम हिण्डन नदी पर अकारण एक भाजपा के पार्षद द्वारा विवाद खड़ा किया गया है ज्ञात हुआ है कि उक्त पार्षद नेता ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर हिण्डन मोक्षधाम पर निर्मित मन्दिर को ध्वस्त करने हेतु प्रार्यना पत्र दिया है जिसकी संत समाज के शब्दों में निन्दा करता है एवं चेतावनी देता है कि यदि हिण्डन मोक्षधाम पर निर्मित किसी भी मन्दिर की एक भी ईट को नुकसान पहुँचाया गया तो उसका घोर विरोध किया जायेगा ऐसा प्रार्थना पत्र देने वाले पार्षद के जन्म से पूर्व से ही मोक्ष धाम हिण्डन पर अनेक मन्दिर निर्मित है जिनमे सभी देवी देवताओं की मूर्ति लगी है कुछ दिनो पूर्व महा-कालेश्वर की नव निर्मित मूर्ति की स्थापना महाकाल की धूनी के प्रवचन स्थान पर करायी गयी है उक्त स्थान पर संत समाज और अघोरियो द्वारा सौ वर्ष से भी पूर्व से यज्ञ एंव अनुष्ठान किये जाते रहे है उसी स्थान का जीर्णोद्धार करके श्री हर आनंदेश्वर मंदिर बनाया गया है। व्यक्तिगत रंजिश में बिना विचारे एक पार्षद द्वारा उक्त निर्माण का विरोध किया जा रहा है जो मन्दिर को ध्वस्त कराने हेत कार्यवाही कराने का प्रयास कर रहा है उक्त मन्दिर जूना अखाई के संरक्षण में है और मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा परम पूज्य महंत श्री नारायण गिरी महाराज के संरक्षण में की गयी है उक्त पार्षद द्वारा किये जा रहे पृणित प्रयासो का हर स्तर तक प्रतिवाद किया जायेगा इसके लिये हिन्दू समाज को जो भी बलिदान लिये सघर्ष किया जायेगा