रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- 
       जनपद में लॉकडाउन के कारण बंद सैलून को केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खोलने की मांग को लेकर गाजियाबाद सैलून ऑनर्स एसोसिएशन ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने कहा है कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एक जून से सैलून खोले जाने के निर्देश थे। लेकिन स्थानीय प्रशासन सैलून खोलने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। इसकी वजह से सैलून संचालकों को काफी ऑर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है। सैलून संचालकों ने मांग की है कि उनके सैलून खोलने की अनुमति दी जाए। वह कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करेंगे। सोशल डिस्टेंस के अलावा अन्य नियमों का भी ध्यान रखा जाएगा। उनके यहां मशीन आधुनिक मशीनें हैं जो हाइस्ट हाइजैनिक है और उनको नियमित रूप से सेनेटाइज्ड किया जाता है। इसलिए उनके सैलून को खोलने की अनुमति दी जाए ताकि ऑर्थिक तंगी से जूझ रहे ऑनर व कर्मचारियों को रहात मिल सके।
Previous Post Next Post