रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
खालसा हेल्प द्वारा पटेल मार्ग चौक पर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को जो लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हो गए उनको राशन की किट बांटने का काम किया
सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मंजीत सिंह ने कहा खालसा हेल्प ने 24 मार्च 2020 से लेकर पूरे लॉकडाउन के दौरान और अब अनलॉक के दौरान भी पक्का राशन में कच्चा राशन बांटने का काम बंद नहीं किया आगामी 1 साल तक खालसा हेल्प इसी तरह हम लोगों के बीच में जाकर लोगों को राशन बांटने का काम करती रहेगी राशन के साथ-साथ मास्क भी बांटे गए जिनके पैरों में चप्पल नहीं थी उनको चप्पल भी देने का काम किया सैनिटाइजर भी बांटने का काम किया लोगों की तकलीफों को देखकर खालसा हेल्प में लोगों के बैंक में पैसे भी भेजने का काम करती रही है ऐसे माहौल में जब प्रशासन की तरफ से अन्य समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से सेवा का कार्य लगभग बंद कर दिया है मैं समाजसेवी संस्थाओं से अपील भी करता हूं कि अभी सेवा के कार्य को करते रहे गरीबी और भुखमरी बेरोजगारी को देखकर खालसा हेल्प ने वायदा किया है कि किसी को भूखा नहीं रहने देंगे राशन की किट बांटने के अलावा हिंडन नदी के मनीष पंडित को भी गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व खालसा हेल्प ने इस महामारी के दौरान भी कोरोना महामारी के दौरान जो परलोक सिधार गए उनमें और आम मौत के अंदर फर्क ना करने पर मनीष पंडित को सम्मानित किया गया
सम्मानित करने वाले सरदार मंजीत सिंह व गुरप्रीत सिंह रम्मी गुरप्रीत सिंह रम्मी प्रधान गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम व खालसा हेल्प ने अपने विचारों में कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम में पूरे एनसीआर में जा जाकर लोगों की मदद की मदद सिर्फ राशन के रूम में नहीं थी कहीं दूध की कमी थी जो दूध पहुंचाया कहीं दवाई की कमी थी तो दवाई पहुंचाई बैंक में पैसे डाले जो फंसे हुए लोग थे उन्हें अपने घर तक पहुंचाने का कार्य किया है खालसा हेल्प इसी तरह लोगों के बीच में काम करती रहेगी आज के इस कार्यक्रम में सहयोगी रहे महेंद्र सिंह सोढ़ी,अमरजीत सिंह भाटिया,जागेश्वर जग्गी,कपिल सॉरी, कुलजीत डग लकी सुरजीत सिंह सग्गू गुरजीत सिंह भाटिया का विशेष सहयोग रहा, आज लगभग 200 लोगों को राशन सैनिटाइजर मास्क चप्पल बांटने का काम किया है
सम्मानित करने वाले सरदार मंजीत सिंह व गुरप्रीत सिंह रम्मी गुरप्रीत सिंह रम्मी प्रधान गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम व खालसा हेल्प ने अपने विचारों में कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम में पूरे एनसीआर में जा जाकर लोगों की मदद की मदद सिर्फ राशन के रूम में नहीं थी कहीं दूध की कमी थी जो दूध पहुंचाया कहीं दवाई की कमी थी तो दवाई पहुंचाई बैंक में पैसे डाले जो फंसे हुए लोग थे उन्हें अपने घर तक पहुंचाने का कार्य किया है खालसा हेल्प इसी तरह लोगों के बीच में काम करती रहेगी आज के इस कार्यक्रम में सहयोगी रहे महेंद्र सिंह सोढ़ी,अमरजीत सिंह भाटिया,जागेश्वर जग्गी,कपिल सॉरी, कुलजीत डग लकी सुरजीत सिंह सग्गू गुरजीत सिंह भाटिया का विशेष सहयोग रहा, आज लगभग 200 लोगों को राशन सैनिटाइजर मास्क चप्पल बांटने का काम किया है