रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सोशल - डिस्टेंस का पालन करते हुए एक तिमाही फ़ीस माफ़ी सहित 5 मांगो को लेकर प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद शुक्ल को आज एक ज्ञापन सौपा।

आज चले इस अभियान को लेकर गाजियबाद एवं एनसीआर के अभिभावको में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।आज 14 जून को अभिभावको ने एक तिमाही फीस माफ़ी , निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें लगाने , 30 सितंम्बर से पहले स्कूल ना खोले जाने , छोटे बच्चों की ऑन लाइन क्लास बंद करने , एवम निजी स्कूलों की बैलेंस-सीट की जाँच करने की मांगों को लेकर देशव्यापी आंदोलन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री सहित अपने अपने राज्यो के मुख्यमंत्रियों तक अभिभावको की आवाज पहुचाई अभिभावको ने अपने अपने जिलों में अधिकारियों को ज्ञापन सौपने सहित मांगो अभिभावको की मांगों को सरकार तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया जिसमें अभिभावको ने प्ले-कार्ड वीडियो संदेश और स्लोगन के माध्यम से ट्वीट किये साथ ही अपनी मांगों को जनसुनवाई पोर्टल और प्रधानमंत्री पोर्टल पर भी रजिस्टर कराया गया आज देश की सभी पेरेंट्स एसोसिएशन और अभिभावको ने पूरे जोश से हिस्सा लिया जिसमें , महाराष्ट , उड़ीसा , मध्यप्रदेश , दिल्ली , चंडीगढ़ , गुजरात , नागपुर , लखनऊ , कानपुर ,शामली , मेरठ , आजमगढ़ , मुजफरनगर  आदि प्रदेश प्रमुखता से इस मुहिम से जुड़े।गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने भी आज अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यलय पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा साथ ही कहा अगर शासन और  प्रशासन अब भी अभिभावको की मांगों पर कोई निर्णय नहीं करता तो पूरे देश के अभिभावक सड़क पर उतर एक बड़ा आंदोलन करेंगे गाजियबाद पेरेंट्स ने जताई है कि प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी शीघ्र ही अभिभावको की मांगों पर निर्णय करेंगे
Previous Post Next Post