रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         बेटियों की सुरक्षा के लिए आगे रहने वाली आनंद सेवा समिति ने समाज में एक अलग ही मिसाल प्रस्तुत की है कोरोनावायरस इस महामारी में मौत हो जाने पर जहां अपने भी साथ छोड़ रहे हैं वही समिति के अध्यक्ष ममता सिंह ने बिना जान पहचान के मानवता का धर्म निभाते हुए एक गरीब रिक्शा चालक का श्मशान घाट जाकर अंतिम संस्कार ही नहीं बल्कि उसकी तहरी तब ही रसम अदायगी के साथ ही परिवार को भी राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया है उनके सेवा भाव से प्रभावित होकर वेतला गांव लोनी निवासी रीटा चौधरी ने आनंद सेवा समिति के प्रताप विहार स्थित कार्यालय पर आकर फूल माला से उनका स्वागत करते हुए उनको मोमेंटो में मां शेरावाली की तस्वीर देकर सम्मानित किया और वही ममता सिंह ने रीता चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने केवल मानवता का धर्म निभाया है और वह इसी तरह समाज हित के कार्य करती रहेगी सम्मान करने वाली गीता चौधरी ने कहा कि वह ममता सिंह के से काफी प्रेरित हुई है आपने एक महिला होकर जो इतिहास रचा है उसको हम तो क्या पूरा भारत नहीं भूलेगा और आगे हम और हमारे गांव की महिलाएं आपकी संस्था से जुड़कर आप से प्रेरित होकर समाज में सेवा का कार्य करेंगे
Previous Post Next Post