गाजियाबाद :-
विषय---- नगद पैसों के लालच में प्राइवेट हॉस्पिटल पैनल वाले व्यक्ति का इलाज करने से बच रहे हैं और इंश्योरेंस कंपनियां सहयोग नहीं कर रही है इस महामारी में
हर व्यक्ति चाहे बिजनेसमैन हो ----नौकरी करने वाला हो ----चाहे मजदूर हो अपने दो वक्त की रोटी के पैसे कम करके बीमारी के समय के लिए परिवार की सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस कराता है -----इस महामारी के समय इंश्योरेंस कंपनियों के द्वारा या हॉस्पिटलों के द्वारा उसको नाकारा जा रहा है और हर दुखी व्यक्ति अपने को लूटा हुआ मान रहा है
सरकार द्वारा पुरी शक्ति के साथ सभी हॉस्पिटल को आदेशित किया जाना चाहिए की -----बिना महामारी के जिस तरीके से पैनल वाले व्यक्ति को तवज्जो दी जाती है ----इस महामारी में भी ---उससे ज्यादा तवज्जो दी जाए और अगर -----इंश्योरेंस कंपनियों की धारा में----- करोना इंवॉल्व नहीं है तो ----उसका प्रीमियम लेकर इंवॉल्व कर ले
मानवता को बचाने के लिए
आपका सेवक
इंद्रजीत सिंह टीटू
आम व्यक्ति की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करता हुआ