◼करोना से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने में स्थापित हेल्प डेस्क के माध्यम से कार्य पकड़ेगा गति

◼कोविड हेल्थ डेस्क के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से किया जाएगा व्यापक प्रचार-प्रसार


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        जनपद गाजियाबाद में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाए जाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के स्तर पर विभिन्न प्रकार की कार्यवाहियां सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस श्रृंखला में आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा पूरे जनपद में एक नई पहल का शुभारंभ करते हुए जनपद में विभिन्न स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाए जाने की संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। स्थापित की जाने वाली कोविड हेल्प डेस्क पर कोई भी व्यक्ति पहुंच कर कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी अपने टेंपरेचर की जांच एवं ऑक्सीजन की जांच करा सकेंगे वहीं दूसरी ओर जनपद में संचालित होने वाली कोविड हेल्प डेस्क पर जन सामान्य को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव करने के संबंध में प्रचार सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा है कि जनपद में यह एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके माध्यम से सर्विलेंस का कार्य तेजी से आगे बढ़ सकेगा और कोरोना के संक्रमित व्यक्तियों की शीघ्रता के साथ जांच संभव हो सकेगी। वहीं दूसरी ओर जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में विभिन्न जानकारी कोविड हेल्प डेस्क पर प्राप्त हो सकेगी जिससे कोई भी नागरिक वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना बचाव कर सकेंगे। उन्होंने  बताया कि  कोविड हेल्प डेस्क पर  कोरोना  संक्रमित  संभावित  व्यक्तियों का चिन्हीकरण करते हुए उनका तत्काल  इलाज संभव हो सकेगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड हेल्प डेस्क जनपद स्तर पर सभी सरकारी अस्पतालों में एवं जनपद की सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर हेल्प डेस्क बनाई जाएंगी। इसी के साथ साथ नगर आयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट कार्यालय, जीडीए कार्यालय, नगर आयुक्त के जोनल कार्यालयों तथा जनपद की सभी नगर पालिकाओं में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करने की कवायद जनपद में शुरू कर दी गई है ताकि आम नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के संबंध में तेजी से कार्य आगे बढ़ सके। उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से आरंभ करने के निर्देश दिए हैं।
Previous Post Next Post