रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
       जनपद में सभी फाइटर मोबाइल जो ट्रैफिक के लिए कार्य करती थी उनको निरस्त कर दिया गया है निरंतर शिकायतों के चलते और अराजक चलाने के चलते उठाया गया कदम इन सभी मोबाइल को थानों को आवंटित किया गया है वहीं पुलिस लाइन में अतिरिक्त वाहनों को भी थानों को दिया गया है बता दें कि पूर्व में भी लगभग 40 दरोगा ट्रैफिक और पुलिस लाइन से थानों पर पोस्ट करके थानों की कानून व्यवस्था और सुदृढ़ करने के प्रयास किए गए थे इस बार तकरीबन 50 छोटे-बड़े वाहन थानों का आवंटित किए गए
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने, निरन्तर पैट्रोलिंग/चैकिंग करने हेतु सभी थानों को दो-दो अतिरिक्त मोबाइल वैन उपलब्ध कराई गई हैं । सभी थानों को एक  S-Mobile तथा एक बङा वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इस प्रकार कुल 50अतिरिक्त वाहन थानों को उपलब्ध कराए गए हैं।    
           S-mobile को मुख्यतः थाने के अतिरिक्त निरीक्षक /एस एस आई द्वारा जबकि बङे वाहन ट्रक का प्रयोग क्यूआरटी के रूप किया जायेगा।
           पुलिस लाइन में फिलहाल हवालात ड्यूटी ना होने के कारण बङे वाहनों को क्यूआरटी के तौर पर प्रयोग करने हेतु थानों को दिया गया है।
 
